नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की वजह से पिछले दिनों पाकिस्तान की जो फजीहत हुई, उसका ठीकरा पाकिस्तान ने पहले BCCI पर फोड़ा और अब ये ठीकरा ओम प्रकाश मिश्रा नाम के भारतीय युवक पर फोड़ा जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बकायदा प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि ओम प्रकाश मिश्रा नाम के भारतीय शख्स ने न्यूजीलैंड के बैट्समैन मार्टिन गुप्टिल की पत्नी को फर्जी ID बनाकर धमकी भरा मेल भेजा था। Not surprising --- also may explain why NZ not sharing the "threat" info at all with Pak. @jacindaardern most unfortunate indeed. https://t.co/Ws1tH5AXGe — Shireen Mazari (@ShireenMazari1) September 22, 2021 चौधरी का यह भी दावा है कि जो धमकी भरा मेल न्यूजीलैंड टीम को भेजा गया उसे भेजने के लिए हम्जा अफरीदी नाम की नकली ID बनाई गई। फवाद चौधरी ने कहा कि, 'यह मेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए भेजा गया था, जिसमें इसकी लोकेशन सिंगापुर दिखाई गई थी। इस डिवाइस पर 13 और भी ID थी, जिसमें से अधिकतर सभी में भारतीय नाम दर्ज थे।' Pakistan minister @fawadchaudhry doing press conference why NZ cancel pak tour and they showing and blaming om prakash mishra (auntu ki ghanti boy) chek time 14sec to 17sec and 32sec to 34sec ???????????????? pic.twitter.com/NPol5DK01d — Not jhon wick (@notjhonywick) September 22, 2021 अब जबसे फवाद चौधरी ने अपना यह बयान दिया है, तभी से सोशल मीडिया पर ओम प्रकाश मिश्रा का नाम ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि, वर्ष 2017 में ओम प्रकाश मिश्रा नाम के लड़के ने “बोल ना आंटी आऊँ क्या घंटी मैं बजाऊँ क्या” गाने से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थी। अब पाकिस्तान द्वारा उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किए जाने के बाद उन पर तरह तरह के मीम बन रहे हैं और उसमें ओम प्रकाश मिश्रा की तस्वीर है। And thus OM prakash mishra canceled New Zealand's tour of Pakistan. ???????? Martin guptill pic.twitter.com/g21yL0kX1U — ipl cricket ???? (@1ndiacricket) September 22, 2021 ज्यादा बड़ी बात तो यह है कि कुछ पाकिस्तानी इस बात पर विश्वास भी कर रहे हैं और पूरी गंभीरता के साथ पोस्ट कर रहे हैं कि 'जिसने बोल न आंटी आऊँ क्या, घंटी मैं बजाऊँ क्या' गाना गाया है उसी युवक ने मार्टिन गुप्टिल की पत्नी को धमकी भरा ई-मेल भेजा है। बता दें कि 17 सितंबर को न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान में ODI मुकाबले से ठीक पहले अपना पाक का दौरा कैंसिल कर दिया था। न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा लिहाज से यह निर्णय लिया था। बताया गया था कि न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस से कुछ देर पहले मैदान में जाने से इंकार कर दिया और फिर खबर आई कि ये दौरा निरस्त हो रहा है। IPL 2021: RR की जीत के बाद बढ़ी कप्तान संजू सैमसन की परेशानी, इस वजह से लगा जुर्माना पूर्व क्रिकेटर अजित आगरकर ने कहा- विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद भी टीम में नहीं होगा कोई परिवर्तन VIDEO: रन आउट होने के बाद साथी खिलाड़ी पर भड़का बल्लेबाज, सीने पर दे मारा बल्ला