मरने के 3 घंटे बाद भी निकल सकती है पाद, पढ़िए पाद के बारे में ऐसे कुछ तथ्य

एक ऐसा शब्द जिसको हम सबके सामने बोलने से कतराते है, वहीं इस शब्द को जब हम बोल ही नहीं पाते तो इस तरह की हरकत करना तो शायद बहुत दूर की बात है. हम बात कर रहे है हमारे शरीर की एक प्राकृतिक प्रक्रिया 'पाद' के बारे में. जी हाँ आज से कुछ सैलून पहले मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक जोड़े की नई शादी हुई थी, शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन को अचानक सबके सामने 'पाद' निकल गई जिससे शर्मिंदा होकर उसने रूम के अंदर जाकर आत्महत्या कर ली. वैसे तो शरीर की सभी क्रियाओं की तरह यह भी एक नेचुरल क्रिया है. आइये बताते है पाद के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते है.

1.क्या आप जानते है, जब आपके शरीर के अंदर पाद बनकर तैयार होती है तब उसका तापमान करीब 98.6 डिग्री फेरनहाइट होती है.

2.आपके शरीर से जोड़ पाद निकलती है वो ज्वलनशील है, उसमें आग लग सकती है.

3.आपके शरीर से निकलने वाली पाद में 59% नाइट्रोजन, 21% हाइड्रोजन, 9% कार्बन डाई ऑक्साइड, 7% मिथेन, 3% ऑक्सीजन और 1% बाकी की बची हुई गैस होती है. 

4.खुलकर पड़ने से आपका BP कंट्रोल रहता है साथ ही आप तनावमुक्त रहते है.

5.समुद्र में रहने वाली ब्लू व्हेल की पाद से जो बुलबुला बनता है उसका आकर इतना बड़ा होता कि उसमें एक घोड़ा आ जाए.

6.क्या आप जानते है वैज्ञानिकों ने ऐसी दवाइयां भी बनाई है, जिसको खाने से आपकी पाद गुलाब या चॉकलेट फ्लेवर में निकलती है.

7.यदि कोई इंसान 6 साल 9 महीने तक लगातार पांडे तो वह इतनी ऊर्जा पैदा कर सकता है जितनी एक एटम बम में होती है.

8.इंसान मरने के 3 घंटे बाद भी पाद सकता है.

ये है चार साल का 'Youngest Author' लिख दी पूरी किताब

ओलंपिक्स में मैच से पहले खिलाड़ियों को मिलते हैं कंडोम, सच जानकर आप भी बनना चाहेंगे खिलाड़ी

इस देश में इस्तेमाल किए जाते हैं सबसे ज्यादा कंडोम

जब इस आदमी के हाथ हुए कानों से भी लम्बे

Related News