अपनी स्किन से भी सांस ले सकता है सांप, जानिए ऐसे ही और भी फैक्ट्स

दुनिया में कई जानवरों को देखा होगा आपने और उनके बारे में जानते भी होंगे. ऐसे ही आज हम बात कर रहे हैं सांप की जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. सांप के बारे में कुछ ऐसी बातें भी हैं जो आपको नहीं पता होंगी. आज हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि साँपों की दुनिया भी बहुत रहस्यमयी हैं. साँपों से भी कई रोचक तथ्य जुड़े हुए हैं, जिन्हें आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं साँपों से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में.

* साँप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते ब्लकि सीधे ही निगल जाते हैं. साँप मेंढ़को, छिपकलियों, पक्षियों, चुहों और अपने से छोटे साँपो को भी खाते है. 

* दुनिया में सांपों कि 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाति है, इनमे से लगभग 20 % प्रजातिया ज़हरीली होती है. भारत में सांपों कि करीब 300 किस्मे पाई जाती है, जिनमे से 50 विषैली होती है.

* साँप अपनी खुराक रोज नही लेता. ब्लकि यह हफते, महीने या साल में एक बार ही भोजन करते हैं.

* सांपो का इस धरती पर अस्तित्व 130 मिलियन सालो से है यानि कि डायनसोर के समय से.

* भारत में हर साल लगभग 2.50 लाख लोग सांप के काटने का शिकार होते है जिनमे से करीब 50000 लोगो की मौत हो जाती है जबकि सरकारी आंकड़ा मात्र 20 हजार का है.

* दुनिया के दो छोटे देश न्यूजीलैण्ड, आइसलैंड तथा अंटार्टिका मे स्नेक नही पाये जाते है.

* कोई भी सांप बिना छेड़े कभी नही काटता है, काटने कि अधिकतर घटनायें गलती से उन पर पैर पड़ जाने के कारण होती है.

* सबसे लम्बा सांप पाइथन रेटिकुलटेस ( Python Reticulatus) होता है जो कि 28 फ़ीट तक लंबा हो सकता है.

* पानी में रहने वाले सांप अपनी स्किन से भी कुछ मात्रा मे सांस ले सकते है, जिससे कि वो शिकार कि तलाश मे पानी मे देर तक रह सकते है.

यहां देवी के रूप में पूजे जाते हैं भगवान हनुमान

क्या आप जानते हैं गोल्डन मिनट का रहस्य, इसमें हर बात होती है सच..

इस गांव की लड़कियां शादी के बाद भी बना सकती है किसी और से संबंध

Related News