115 ग्राम पंचायतों में खोली जायेंगी उचित मूल्य की दुकानें

इंदौर/ब्यूरो। मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत इंदौर जिले की दुकान विहीन 115 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानें खोली जायेंगी। दुकाने चलाने हेतु इच्छुक संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक संस्थाएं 15 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगी। दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के नामों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट rationmitra.nic.in पर प्रदर्शित है।

जिले के महू जनपद पंचायत में 07 दुकानें खुलेंगी। इनमें कवटी, जाकूखेड़ी, जाफराबाद, सिलोटिया, पांजरिया, मांगलिया तथा रामपुरिया खुर्द पंचायत शामिल है। इसी तरह सांवेर में 44 दुकाने खुलेंगी। इनमें बिलोदानायता, हिण्डोलिया, बालरिया, कायस्थखेड़ी, सिमरोल, मंण्डोट, खलखला, मकोड़िया, तराना, खतेडियाबज्जात, पिपल्या कायस्थ, बालोदाटाकुन, कटक्या, ब्राहमणपिपल्या, कदवाई, पुवार्डादाई, पीरकराड़िया, बजरंगपालिया, मुरादपुरा, जिंदाखेड़ा, जम्बुडीसरवर, माताबारोड़ी, पंचडेरिया, रामपिपल्या, लसुड़ियापरमार, मडलावदा, कदवालीबुजुर्ग, सुल्लाखेड़ी, ढाबली, अलवास, बदरखां, खजुरिया, धनखेड़ी, व्यासखेड़ी, हरियाखेड़ी, गुलावट, बलघारा, हांसाखेड़ी, शाहदा, बावल्याखेड़ी, खाकरोड, बारोली तथा जैतपुरा शामिल है। 

जनपद पंचायत देपालपुर में 39 दुकाने खोली जायेंगी। इनमें तकीपुरा, शिवगढ़, आरोदाकोट, सेमंदा, बिरगोदा, खिमलावदा, जलालपुरा, कटकोदा, गंगाजलखेड़ी, पंथबडोदिया, ललेंडीपुरा, बजरंगपुरा, गलोण्डा, बगोदा, सेजवानी, रामबडोदिया, झलारिया, पीरपीपल्या, चिकलोंडा, पितावली, गुडर, धर्माट, कालासुरा, सनावदा, बिजेपुर, आकासोदा, सिकन्द्री, चटवाडा, अरन्या, गुलावट, गोहान, गढी बिल्लौदा, पिपलोदा, डांसरी, दतोदा, सिंगावदा, पेमलपुर, खरसोडा तथा पलासिया पार शामिल है। 

चांदनी चौक के बाद कर्दमपुरी इलाके में लगी आग, 5 लोग फंसे

दिनभर घर में चलेगा AC और फ्रीज, लेकिन नहीं बढ़ेगा बिजली का बिल

फिटनेस ट्रेनर से इस मशहूर एक्टर ने माँगा सेक्सुअल फेवर, हुआ गिरफ्तार

Related News