उत्तर प्रदेश : राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों से लदे तीन और ट्रक विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की निगरानी में अयोध्या के रामसेवकपुरम पहुँचने की जानकारी मिली है. बता दें कि एक ट्रक पत्थर पिछले महीने भी यहां लाया गया था. इस बारे में वरिष्ठ विहिप नेता त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर से दो ट्रक पत्थर अयोध्या पहुंच चुके हैं. इन पत्थरों को कारसेवकपुरम स्थित विहिप मुख्यालय पर उतरवाया गया है. बाकी के पत्थर की सप्लाई भी आने वाले एक या दो दिनों में हो जाएगी.लेकिन मंदिर के लिए हमें 100 ट्रक से ज्यादा पत्थरों की जरूरत होगी. पांडेय के अनुसार प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने से अब मंदिर निर्माण में कोई रुकावट नहीं आएगी. जबकि दूसरी ओर बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले से जुड़े एक याचिकाकर्ता खालिद अहमद खान ने कहा कि यह लोगों में एक सन्देश देने की कोशिश है कि भगवा दल राम मंदिर निर्माण को लेकर गंभीर है. हालांकि इससे केस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमें सुप्रीम कोर्ट और संविधान पर पूरा भरोसा है. वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है, एक छोटा परिसर है जिस पर विवाद है, पत्थर आ रहे हैं, नई तकनीक से मंदिर बनाने वाले हैं. यह भी देखें मुस्लिम भाइयों ने गाय के दूध से खोला रोजा आडवाणी, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी को बाबरी केस में रोज की पेशी से मिली छूट