ATM से निकला चूरन वाला नकली नोट

नई दिल्ली: मेरठ के एक ATM से  चूरन वाला नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. 2000 रुपए के इस नकली नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा हुआ है. फ़िलहाल बैंक के अधिकारियो ने इसके जानकारी आरईबीआई के मुख्यालय को दे दी है.

बताया जा रहा है कि यह मामला तेजगढ़ी चौराहे के पास स्थित पीएनबी बैंक एटीएम की है. जहां दोपहर के समय एक युवक एटीएम से पैसे निकालने गया था वही जब उस शख्स ने एटीएम से पैसे निकाले तो एटीएम से 2-2 हज़ार के पांच नकली नोट निकले, जिसकी जानकारी युवक ने बैंक में अधिकारियो को दी, और बैंक अधिकारियो ने इस घटना कि जानकरी पुलिस को दी. 

पुलिस ने बताया कि उस नकली नोट पर, चूरन लेबल', 'दो हजार नंबर', 'बच्चों की सरकार' जैसे शब्द लिखे हुए और नोटों पर नंबरों की जगह पर छह जीरो बने हुए है. फ़िलहाल बैंक अधिकारी और पुलिस ने इसकी जानकारी आरबीआई मुख्यालय को भेज दी है  

पहले दिल्ली और अब शाहजहांपुर के एटीएम से निकले 2,000 के नकली नोट

दिल्ली के बाद यूपी में निकला 2000 का नकली नोट

40 रुपये में 100 रुपये के नकली नोट

 

Related News