बदायूं : दो दिन पहले शहर में पकड़ी गई नकली नोटों की खेप पाकिस्तान से आई थी जिसे एक बंगलादेशी महिला संचालित करती थी. नकली नोटों की डिलेवरी आधी रकम लेकर बदायूं समेत रूहेलखंड में की जा रही थी. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 40 हजार की नकली करेंसी पकड़ी गई है. शनिवार को एसएसपी सौमित्र यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि उझानी के मोहल्ला बहादुर गंज स्तिथ काशीराम आवासीय कालोनी निवासी मुकीम रजा को कचहरी के पास से स्वाट टीम और सिविल लाइंस पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया. उसके पास से एक हजार के 24 और 5 सौ के 32 नकली नोट बरामद किये गये. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बंग्लादेशी महिला मुमताज यह करेंसी आधी रकम लेकर मुहैया करवाती थी, जिसे वह पाकिस्तान से लाती थी. इसे मुकीम चला देता था. पिछली बार मुमताज ने 50 हजार के नोट मुकीम को दिए थे. इनमें से वह 10 हजार रु.के नोट इधर-उधर चला चुका है. एसएसपी ने बताया कि इस रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले स्वाट टीम प्रभारी संदीप तोमर और एसओ सिविल लाइंस अजय यादव को 5 हजार का ईनाम दिया गया है.