लालू प्रसाद यादव के साले के घर पिस्टल लेकर पहुॅंचे फर्जी आयकर अधिकारी

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई सांसद सुभाष प्रसाद यादव के घर पर फर्जी तरह से आयकर अधिकारी बनकर कुछ लोग पिस्टल साथ में रखकर पहुॅंचे। ये लोग एक चार पहिया वाहन से क्षेत्र में पहुॅंचे थे। जब ये कौटिल्य नगर पहुॅंचे थे तो पूर्व सांसद दिल्ली में मौजूद थे उनकी पत्नी घर से बाहर थीं। इन लोगों के पहुॅंचने के दौरान उनका पुत्र रणधीर यादव घर में मौजूद था।

जब परिजन ने इन लोगों को घर के मुख्य द्वार पर देखा और द्वारा पर दस्तक होने के बाद द्वार खोला तो इन लोगों ने अपने आयकर अधिकारी होने का परिचय दिया। इन लोगों ने रणधीर से चर्चा की जो कि सुभाष प्रसाद यादव के बेटे हैं। इनका कहना था कि वे दिल्ली से यहाॅं आए हैं।

रणधीर ने किसी के न होने का हवाला दिया और कहा कि मैं तो उनका नौकर हूॅं। लगभग आधे घंटे तक वहाॅं रहने के बाद कथित अधिकारी वहाॅं से चले गए। इस मामले में सुभाष प्रसाद यादव ने कहा है कि आयकर अधिकारी पिस्टल लेकर नहीं आते हैं। इस मामले में उन्होंने आईजी से चर्चा की है। आईजी ने उन्हें सोमवार को बुलाया है। सुभाष प्रसाद यादव ने परिवार के लिए वाय कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है।

लालू की रैली में शामिल होंगे राहुल गांधी

बिहार के विधायक से मांगी 5 करोड़ रूपए की रंगदारी

बिहार में बारिश का अलर्ट जारी, 48 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश

 

Related News