स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस युग में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी जोरो पर है. लेकिन कई बार हम आर्डर कुछ करते है और घर जो सामान पहुँचता है वो कुछ और ही निकलता है. कुछ लोगो को तो ऑनलाइन आर्डर करना इतना भरी पड़ जाता है कि वो जिंदगी भर इस हादसे को भुला नहीं पाते. चीन की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसने सबकी हालत खराब कर दी. चीन में रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन प्लास्टिक का सांप ऑर्डर किया था लेकिन ऑर्डर में जो आया वो देख इस महिला की हालत खराब हो गयी. महिला ने जब अपना आर्डर बॉक्स खोला तो पाया कि उसमे प्लास्टिक सांप की जगह असली का सांप है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि जैसे ही महिला को डिब्बे में चमकता हुआ सांप दिखा उसने इसे प्लास्टिक का समझकर हाथ में लिया तब महिला को समझ आया कि ये नकली नहीं बल्कि असली सांप है. हालांकि काफी देर डब्बे बंद रहने की वजह से सांप दान घुटने के कारण मर गया था. चीनी महिला के साथ हुआ ये हादसा काफी हैरान करने वाला था. ऑनलाइन कंपनी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर बॉक्स में असली सांप आया कहा से. साथियों के साथ जीजा ने की साली से की दरिंदगी, मामला जानकर काँप उठेगी रूह भूकंप के झटकों से कांपी जापान की धरती कर्नाटक के बाद राजस्थान की तैयारी- पीएम मोदी और नड्डा समेत कई दिग्गज नेता करेंगे दौरा