घरवाले मेरे संगीत सीखने के खिलाफ थे: कैलाश खेर...

सूफियाना संगीत के बादशाह हम बात कर रहे है सिंगर कैलाश खेर के बारे में जिनका के आज जन्मदिन है. जी हां बता दे कि, कैलाश खेर का जन्म 7 जुलाई 1973 को उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुआ. कैलाश खेर एक भारतीय पॉप-रॉक गायक है जिनकी शैली भारतीय लोक संगीत से प्रभावित है. कैलाश खेर ने अब तक 18 भाषाओं में गाने गाया है और 300 से अधिक गीत बॉलीवुड में गाये है. साथ ही हम आपको बता दे कि कैलाश खेर का जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था.

एक कार्यक्रम में चर्चित गायक कैलाश खेर ने अपने जीवन के कई अहम पलों को सामने रखा. उन्‍होंने बताया कि कैसे उन्‍होंने बचपन से ही संघर्ष किया और उनके घर वाले उनके गाना सीखने के खिलाफ थे, जिस कारण उन्होंने बचपन में ही घर छोड़ दिया और कई छोटी-मोटी नौकरियां कीं. उन्‍होंने बताया कि 30 साल की उम्र में जाकर उन्‍होंने संगीत को गंभीरता से लिया.

कैलाश खेर ने अपनी शुरुआती पढाई दिल्ली से पूरी की है. कैलाश को बचपन से ही गाने का शौक था, जब वह महज बारह वर्ष के थे, तभी से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेनी आरम्भ कर दी थी, उन्होंने संगीत में अपना करियर बनाने के लिए पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फ़तेह अली खान से प्रेरणा मिली.

भारतीय संगीत के सुरसम्राट कैलाश खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं...

लूलिया की साऊथ में एंट्री

‘जग्गा जासूस’ की बाहुबली पर जासूसी

 

 

Related News