करवाचौथ से लेकर नवरात्र तक के लिए बेस्ट हैं ये नेल आर्ट्स

इन दिनों कई पर्व आने वाले हैं। ऐसे में महिलाएं अपने नाखूनों को सुन्दर बनाने के लिए सैलून में जाकर मैनीक्योर करवाना पसंद करती हैं। इसी के साथ वह नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं। अगर आप भी अच्छा नेल आर्ट बनवाना चाहती है तो इन्हे कॉपी कर सकती हैं जिन्हे आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं।

शिमर डिजाइन नेल आर्ट- यह नेल आर्ट डिजाइन देखने में जितना सिंपल और सोबर दिखाई देता है, खुद करने पर उससे कहीं ज्यादा आसान होता है। जी हाँ और इस तरह के नेल आर्ट के लिए आप सबसे पहले कोई भी लाइट कलर की नेल पेंट लगा लें। उसके बाद आप बारीक शिमर को धीमे-धीमे नाखूनों के ऊपर छिड़क लें। अब आप ट्रांसपेरेंट नेल पेंट की मदद से नाखूनों को अच्छी तरह से सेट कर लें। 

स्टोन वर्क नेल आर्ट डिजाइन - इस तरह का नेल आर्ट देखने में बेहद फैंसी दिखाई देता है। जी हाँ और अगर आप ऐसा कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आप सबसे पहले कोई भी सोबर कलर की नेल पेंट को लगा लें। अब आप इस पर नेल ग्लू की मदद से इन स्टोन को एक-एक करके चिपका लें। इसके सूखने के बाद आप इस पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगा कर इसे अच्छी तरह से सेट कर दें।

मोनोक्रोम ग्राफिक नेल आर्ट डिजाइन- इस तरह का नेल आर्ट डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देता है। जी हाँ और इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को करने के लिए आप सबसे पहले किसी भी लाइट कलर की मैट नेल पेंट को लगा लें। अब आप इस पर शिमर नेल पेंट की मदद से इस तरह का डिजाइन बनवा लें। वहीं ऐसा डिजाइन बनाने के लिए आप धागे की मदद भी ले सकती हैं। ध्यान रहे आप कोशिश करें कि मैट और शिमर नेल पेंट का कलर आप मिलता-जुलता ही रखें।

त्यौहार के सीजन में दिखना है सबसे अलग तो बनाए ये 3 सबसे अलग हेयर स्टाइल

करवा चौथ पर दिखना है आकर्षक तो इन हेयर एक्सेसरीज को करें ट्राई

फैशन के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती थीं एलिजाबेथ द्वितीय

Related News