सरोज खान को 'मास्टर जी' कहते थे कोरियोग्राफर्स, दे रहे हैं श्रद्धांजलि

बॉलीवुड में हाल ही में शोक की लहर दौड़ी है। जी दरअसल हाल ही में आई खबर के मुताबिक बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है और उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। डांस इंडस्ट्री में रहने वाले कई नए-पुराने कोरियोग्राफर्स दुख जाता रहे हैं। इनमे रेमो डीसूजा से लेकर फराह खान और गणेश आचार्य तक सभी शामिल है जिन्होंने बहुत दुःख जताया है। हाल ही में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने लिखा कि 'सरोज खान हमेशा उन्हें याद आएंगी और ये डांस इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है।'

 

इसके अलावा फराह खान ने लिखा- 'Rest in peace Sarojji।। u were an inspiration to many, myself included। Thank you for the songs#SarojKhan'। वहीं गणेश आचार्य ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा है - 'May you rest in peace Saroj ji, your presence will always be with us in our heart। I feel immense sorrow while writing this down because we’ve lost one the greatest legends'

 

वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें कि सरोज का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। वहीं सरोज बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। जी हाँ, उन्हें बीते दिनों ही बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट भी कराया गया था। उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था जो निगेटिव आया था। बात करें उनके काम के बारे में तो उन्होंने कई ऐसे गाने कोरियोग्राफ किये है जो बेहतरीन ही नहीं बल्कि सुपरहिट भी रहे है। उन्हें आप आज भी सुनते होंगे। उनमे एक दो तीन से लेकर नीम्बुड़ा-नीम्बुड़ा तक शामिल है।

सरोज खान के निधन से दुखी हैं फैंस, साल 2020 को कह रहे हैं बुरा

'धक धक करने लगा' से लेकर 'एक दो तीन' जैसे गानों के लिए सरोज ने जीते थे कई अवार्ड्स

सरोज खान के निधन से सदमे में हैं बॉलीवुड सेलेब्स, ट्वीट कर जता रहे हैं दुःख

Related News