MNS पर फरहान के तीखे कटाक्ष

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' व उनकी इस फिल्म में नजर आ रहे पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद खान भी फिल्म में हमे नजर आएंगे. गौरतलब है की अभी कुछ समय पहले ही भारत के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर में पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर माहौल गरमाया हुआ था व एमएनएस ने भी कहा था की बॉलीवुड फिल्ममेकर अब कभी भी आगे से इन पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मो में शांमिल नही करेंगे.

एमएनएस ने यह भी कहा था की जिन निर्देशको ने इन पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मो में शामिल किया है उन्हें सैनिक सहायता राशि में पांच पांच करोड़ रूपये की राशि फंड में देनी होगी. इस मामले में वैसे तो पूर्व में कई कलाकारों व फिल्म निर्देशको ने अपनी राय को व्यक्त किया था.

अब इस मामले में बोलते हुए बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने बयान में कहा है कि, ''सरकार भी नहीं कहती कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, तो यहां आप किसकी बात सुन रहे हैं? आप उनकी बातें सुन रहे हैं, जो आपको धमका रहा है?''      

फवाद खान पर बात करने से बचती रही...

Related News