लखनऊ: क्या 'हर-हर शंभू' गाकर चर्चाओं में आईं फरमानी नाज ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है? फरमानी के नाम पर बने कई ट्विटर एकाउंट्स से यह दावा किया जा रहा है कि मौलनाओं की धमकी से तंग आकर उन्होंने इस्लाम त्यागते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। इन दावों के बीच फरमानी नाज खुद सामने आईं हैं और वीडियो जारी करके पूरी हकीकत बताई है। अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में फरमानी नाज ने बताया है कि, 'मेरे नाम से किसी ने फेक ID बनाकर लिखा है कि मैं हिंदू धर्म अपना रही हूं और मैं पहले के जन्म में हिंदू धर्म की पूजा करती थी।।। ऐसा कुछ नहीं है, मेरा सभी से आग्रह है कि ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कीजिए और उनसे सवाल कीजिए कि आपने ऐसा कैसे लिखा?' फरमानी नाज अपने वीडियो में आगे कहती हैं कि, 'मुझे इस प्रकार से बदनाम न किया जाए, मेरे बारे में बिलकुल ऐसी बातें न हो, मेरे नाम से कई फर्जी ID बना दी गई है, और न ही किसी ने मुझे धमकी दी है और न ही कोई फतवा जारी किया गया है, सभी लोग मेरी प्रशंसा कर रहे हैं, सभी लोग मेरा समर्थन भी करते हैं, इन अफवाहों से दूर रहिए।' जानलेवा सेल्फी.., सड़क किनारे खड़ी होकर Selfie ले रही महिला खाई में गिरी, मौत विक्रमसिंघे ने राजनीतिक दलों से सर्वदलीय सरकार के लिए काम करने का आग्रह किया शिकायत सुनने गई जनजाति आयोग की टीम पर 300 लोगों की भीड़ ने किया हमला, ओडिशा की घटना