IMD की मौसम संबंधी गलत जानकारियों से भड़का किसान, दी अदालत में जाने की चेतावनी

मालवा: मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के एक किसान संगठन के नेता ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मौसम संबंधी गलत भविष्यवाणियों से परेशान होकर और अपनी फसलों के नुकसान को होते देख अदालत में जाने की चेतावनी दी है। जी दरअसल किसान संगठन के नेता ने फसल नुकसान का दावा किया है। वहीँ दूसरी तरफ आईएमडी के एक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि, 'किसानों को गुमराह किया गया होगा, क्योंकि एक निजी मौसम सेवा ने आईएमडी के पूर्वानुमान के विपरीत इस साल मानसून जल्द आने की भविष्यवाणी की थी।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'किसानों को यह जांचना चाहिए कि जानकारी क्या वास्तविक स्रोत से उनके पास आ रही है।' आप सभी को बता दें कि भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत के प्रवक्ता भरत सिंह बैस ने बीते बुधवार को यह दावा किया है कि, ‘‘ ज्यादातर मामलों में आईएमडी द्वारा जारी मौसम की भविष्यवाणी विफल रही है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।’’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'वे आईएमडी के गलत पूर्वानुमानों के खिलाफ अदालत में जाने की योजना बना रहे हैं और इस संबंध में अंतिम फैसला जल्द ही किया जाएगा।'

जी दरअसल उज्जैन के किसान नेता बैस का कहना है कि कई बार किसान आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुवाई के लिए खुद को तैयार करते हैं, लेकिन गलत पूर्वानुमानों के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ और बोई गई फसलों को हाल की बारिश से नुकसान हुआ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में किसान आईएमडी के पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं कर सकते। बैस ने कहा कि अमेरिका और अन्य देशों में मौसम का पूर्वानुमान सटीक होता है और लोग उसके अनुसार खुद को तैयार कर सकते हैं। वहीँ उन्होंने यह भी दावा किया है कि, 'भारत में सरकार भारी पैसा खर्च कर रही है लेकिन मौसम के पूर्वानुमान गलत निकल रहे हैं।'

वहीँ दूसरी तरफ आईएमडी भोपाल केन्द्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने आरोपों का खंडन किया और बताया कि एक से अधिक स्रोतों से मौसम के पूर्वानुमान से किसान गुमराह हो सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों को कम से कम ये जांच लेना चाहिए कि मौसम संबंधी सभी जानकारी वास्तविक स्रोत से उनके पास आ रही है।

इंदौर: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए फिसला महिला का पैर, वीडियो वायरल

'आँखों में चाक़ू घोंपे, जिंदगी भर के लिए अँधा बना दिया...औरतों को केवल माँस का टुकड़ा समझते हैं तालिबानी'

नाइजर में छाया खौफनाक मंजर, हथियारबंद लोगों ने 14 बच्चों समेत 37 लोगों की कर डाली हत्या

Related News