पीएम के सम्बोधन पर बोले टिकैत, कहा- 'मसले का हल PM और सरकार निकालेगी, राहुल गांधी या विपक्ष नहीं'

नई दिल्ली: केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के बीच कई राज्यों के किसानों से संवाद किया. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कृषि कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. उधर पीएम मोदी के भाषण से किसान नेता नाखुश दिख रहे हैं। 

दरअसल, किसान नेताओं का कहना है कि सरकार बातचीत के लिए तो कह रही है, किन्तु एजेंडे में कानूनों को वापस लेने की बात नहीं कर रही है. पीएम मोदी के संबोधन पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि, “इस मसले का समाधान तो प्रधानमंत्री और भारत सरकार को ही निकालना है, कोई विपक्ष या राहुल गांधी को नहीं. '

उन्होंने आगे कहा कि एक महीना गुजर गया है और किसान घर वापस नहीं जाएंगे, पहले बैठ कर समझौता करो और तीनों कृषि कानून वापस लो.” राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, “कृषि कानून पर सरकार बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये तो नहीं बोल रही है कि हम कृषि कानून वापस ले लेंगे. हम भी बात करने को तैयार हैं, किन्तु वो कंडीशन लगा रहे हैं कि वापस नहीं लेंगे.”

रिलायंस खेल प्रबंधन जेवी से दुनिया भर में खरीदेगा आईएमजी

30 पैसे किलो बिक रहा टमाटर, मंडी अधिकारियों के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

मिस्र, जॉर्डन, इराक वाणिज्यिक और औद्योगिक एकीकरण को करेंगे लागू

Related News