मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के किसान धान खरीदी को लेकर कई परेशानियों से जूझ रहे है। किसानो का कहना है मंडला जिले के केंद्र मवई में धान की क्वालिटी खराब होने को लेकर खरीदी केंद्र धान रिजेक्ट कर रहे हैं। साथ ही धान उपार्जन केंद्र पर दर्जनों किसानों ने सर्वेयर पर मानक धान को भी अमानक बताने का आरोप लगाया हैं। आपको बता दें खरीदी केंद्र प्रभारी और अमरजीत चौहान समिति के पूर्व अध्यक्ष ने बताया की सर्वेयर के द्वारा 10000 की डिमांड पूरी ना होने की वजह से 7 में से 3 ट्रकों को वापस कर दिया गया है जबकि किसान धान को साफ-सुथरी कर बेचने लाए थे पर गोदाम के सर्वेयर की डिमांड से ट्रक चालक, गाड़ी मालिक सहित किसानों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे मामले को लेकर डीएम जिला प्रबंधक सलमान सिद्दीकी ने कहा है की शिकायत आने के बाद जिला उपार्जन के सारे समिति सदस्य के साथ गोदाम गए थे। साथ ही सर्वेयर को बुलाया गया था और समझाइश दी गई थी साथ ही उसकी जांच की बात भी डीएम द्वारा कही गई और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने का वादा भी किसानो को दिया है। जबलपुर में बढ़ रहा नशे का कारोबार, युवाओं में लग रही नशे की लत कृष्ण वाटिका में 700 मकानों पर कार्रवाई करने को लेकर संजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज पर उठाये सवाल देश की पहली ट्रांसजेंडर जज जोयिता मोंडल ने आरक्षण को लेकर कही यह बात