लोन चुकाने के वास्ते किसान बन गया तस्कर

अमृतसर :  पुलिस ने एक ऐसे किसान को पकड़ा है, जो लोन चुकाने के वास्ते तस्कर बन गया था। पुलिस पूछताछ में उसने यह उगला है कि उसने अपना लोन चुकाने का प्रयास किया था, लेकिन जब कर्ज ने उतरने का नाम नहीं लिया तो आखिरकार उसे तस्करी का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा अटारी जीटी रोड पर वाहनों की जांच की जा रही थी तभी पुलिस ने एक वाहन को रोका था। पुलिस के अनुसार गुरनाम सिंह के वाहन को रोका तो उसमें से पांच किलो से अधिक हेरोइन और पचास हजार नकदी बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ में गुरनाम ने बताया कि उसने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिये कर्ज ले रखा है, लेकिन कर्ज नहीं चुका तो फिर उसे तस्करी के धंधे में उतरना पड़ा। पुलिस के अनुसार गुरनाम सिंह के तीन साथी मौके से फरार हो गये है। इधर बाद में पुलिस ने गुरनाम को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे पुलिस रिमांड दे दिया गया है जबकि पुलिस तस्कर के अन्य तीनों साथियों को भी तलाशने में जुट गई है।

पुलिस ने किया ड्रग्स की अवैद्य तस्करी का भांडा फोड़

Related News