1 रुपए के 4 किलो हुए टमाटर, किसानों ने फेके सड़क पर

पत्थलगांव/जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में अचानक से टमाटर के भाव उतरने के कारण तथा कम कीमत से आक्रोशित होकर किसानों ने  सैकड़ों टन टमाटर सड़क पर फैला दिए. यहाँ पर पत्थलगांव के इंदिरा तिराहे के तीनों ओर रोड पर एक-एक किलोमीटर तक टमाटर फैला दिए गएजिसकी वजह से तीनों सड़कों पर दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यहाँ पर रोज की तरह किसान टमाटर लेकर मंडी आये जहा पर भाव 30 रुपए प्रति भार पर खुला और घटते-घटते 20 रुपए तक पहुंच गया. आपको बता दे कि दो टोकरियों में एक भार (40) टमाटर आता है. इस हिसाब से 1 रुपए के 4 किलो टमाटर बिकने कि वजह से किसानों ने व्यापारियों को टमाटर देने से मना कर दिया. और एक जुट होकर उसे सड़क पर फैला दिया.

आपको बता दे कि पत्थलगांव कस्बे और आस-पास के इलाकों में भारी मात्रा में टमाटर की उपज होती है. जिसे यहाँ से खरीदकर छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा और झारखंड तक भेजा जाता है. किन्तु इतनी कम कीमतों कि वजह से आक्रोशित होकर किसानों ने  सैकड़ों टन टमाटर सड़क पर फैला दिए.   इसके बारे में किसानों ने बताया है कि गांव से टमाटर लाने के लिए बाइक में 80 रुपए का पेट्रोल लग जाता है. इसके बाद पत्थलगांव में प्रति किसान 10 रुपए नगरपालिका शुल्क दे देने के बाद इसकी लागत भी नही निकल रही है. वही उन्हें टमाटर कि इतनी सस्ती कीमत से मंडी तक लाने का खर्च भी नही निकल पा रहा है.  व्यापारियों का कहना है कि बाहर के थोक मार्केट में लोकल टमाटर की सप्लाई होने के कारण रेट गिर गया है. जिसकी वजह से उन्हें कम भाव में खरीदना पड़ रहा है.

जशपुर में 3 साल के मासूम को गर्म सिक्के से दागा

Related News