किसान आंदोलन में धारा 370 कहाँ से आ गई ? राकेश टिकैत बोले- इससे किसानों को हुआ नुकसान

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बड़े नेता राकेश टिकैत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धारा 370 हटाने का फैसला सही है, किन्तु इससे वहां के किसानों को, आम जनता को नुकसान पहुंचा है, क्योंकि 370 हटने के बाद उन्हें पैकेज भी नहीं मिल रहा है. 

टिकैत ने आगे कहा कि, "हमें लगा था कि 370 बड़ा मसला है, जो हल हो गया. 370 हटा तो अच्छा लगा, किन्तु इससे वहां के किसानों को, आम जनता को नुकसान पहुंचा है. हम वहां की जनता के साथ हैं." उन्होंने कहा कि, "उन्हें जो पहले ट्रांसपोर्ट पैकेज मिलता था, वो अभी भी मिलता रहे. उनका उद्देश्य है कि पैकेज न हटे. पैकेज मिलता रहे. बिजली और ट्रांसपोर्ट पर सब्सिडी मिलती रहे. 370 रहे या न रहे, पैकेज के माध्यम से जो सुविधा मिल रही थी वो मिलती रहे. जो पैकेज सरकार देती थी, वो जारी रहे."

बता दें कि शनिवार को किसान देश के सभी राज्यों के गवर्नर और केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे. जब टिकैत से पूछा गया कि क्या वो दिल्ली के LG अनिल बैजल से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे? तो उन्होंने कहा कि, "मैं नहीं जाऊंगा, दिल्ली की इकाई उनसे मिलने जाएगी." टिकैत ने आगे कहा कि, "सोचा नहीं था कि आजाद देश में किसानों को इस तरह आंदोलन करना पड़ेगा. हमने दोबारा वार्ता के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी थी, उनका जवाब आया कि कानून वापस नहीं होगा, बात कर लो." उन्होंने कहा कि गतिरोध खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है.

पीएम मोदी ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

एल अल एयरलाइंस ने मोरक्को के लिए शुरू की सीधी उड़ानें

इंडोनेशिया के डॉक्टरों की बढ़ी परेशानी, सिनोवैक द्वारा टीका लगाए जाने के बाद कई लोगों की हुई मौत

 

 

 

Related News