नई दिल्ली: कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध जारी है। ऐसे में दिन पर दिन कुछ ना कुछ खास हो रहा है। अब केंद्र और किसानों के बीच 10वें दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन फिर भी कुछ खास नहीं हुआ है। जी दरअसल बीते दिनों ही केंद्र ने किसानों को एक ऑफर दिया कि 'जब तक मामले का हल नहीं निकलता है तब तक तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगाई जाए।' वहीं किसानों के इस मामले पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार केंद्र पर निशाना लगाने में लगा हुआ है। हाल ही में कांग्रेस ने केंद्र को निशाने पर लिया है। देश को 'धोखा' देकर अपने लिए 'मौका' बनाने वालों को भारत माफ नहीं करेगा। — Congress (@INCIndia) January 20, 2021 जी दरअसल कांग्रेस का कहना है कि, 'देश को 'धोखा' देकर अपने लिए 'मौका' बनाने वालों को भारत माफ नहीं करेगा।' हाल ही में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है, 'देश को 'धोखा' देकर अपने लिए 'मौका' बनाने वालों को भारत माफ नहीं करेगा।' वैसे आपको पता हो तो इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'मोदी जी, आप और आपके मंत्री बरगलाएँ मत। तीनों काले क़ानूनों को डेढ़ साल के लिए निलंबित करने से क्या होगा? सारी ख़ामियाँ जस की तस रह जाएँगी। आप इन तीनों क़ानूनों को ख़त्म क्यों नहीं करते ? ये कैसा अहंकार है? संघर्ष कर रहे सभी अन्नदाताओं के जज़्बे को सलाम।' वैसे आपको हम यह भी बता दें कि केंद्र द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर किसानों का कहना है कि, वह 22 जनवरी को होने वाली बैठक में जवाब देने वाले हैं। वहीं इस बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, 'हमारी कोशिश थी कि मामले का हल निकल जाए। लेकिन किसान यूनियनों ने कानून वापस लेने की मांग की।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'देश की सबसे बड़ी अदालत ने कुछ समय के लिए कृषि कानूनों को रद्द किया हुआ है।' अर्नब गोस्वामी पर एके एंटनी का हमला, कहा- सैन्य अभियानों के आधिकारिक रहस्य को लीक करना देशद्रोह है हैदराबाद के मीर चौक में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 13 लोग घायल केरल के मुख्यमंत्री ने अडानी समूह द्वारा हवाई अड्डे का किया अधिग्रहण