गरियाबंद: राजिम कृषि उपज मंडी समिति में किसानों द्वारा बेचे गए उपज का भुगतान बीते सात महीने से नहीं मिला है. इस बात से नाराज किसान 25 फरवरी से राजिम मंडी में नीलाम बंद कर मंडी गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुए हैं. किसानों ने बताया कि मंडी निधि से भुगतान प्राप्ति तक यह धरना चलता रहेगा. वहीं, गांव-गांव में किसानों द्वारा मुनादी कर दी गई है कि मंडी में अनिश्चित कालीन धरना के चलते कोई भी किसान या छोटे व्यापारी अपना धान बेचने राजिम मंडी पर नहीं आए. आज तीसरे दिन भी शासन प्रशासन किसानों का सुध लेते नजर नहीं आ रही हैं. तीसरे दिन गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 के नवनिर्वाचित सदस्य चंद्रशेखर साहू ने धरना स्थल पहुंच कर हालत का मुआयना लिया है. किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हुए बताया कि किसान बड़े ही धीरज के साथ आठ महीने तक इस इंतजार में थे लेकिन, अब तब किसानों को उनके उपज का भुगतान नहीं मिला है . यदि भुगतान नहीं होता है तो हम भी आंदोलन के साथ जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर किसानो का साथ चलेंगे. वहीं, इस धरना में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही तीन दिनों से किसानों के साथ डटे नजर आ रहे हैं. आज के प्रदर्शन में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्य जहुर राम साहू, कुमार साहू समेत कृषकगण लुमश राम, ठाकुर राम, धनाजी, सोमनाथ साहू, दिनेश कुमार, कोमल राम, समारू राम, बिष्णुराम, बलदाऊ ध्रुव, भारत साहू, बंशीराम, बिसाहू राम,फलेश्वर यादव, तिलकराम, होरीलाल, कृष्ण कुमार, दसवंत,संतु, जहुरराम, बाल्मिकी साहू, गिरधर साहू, चुम्मन लाल, अनुज कुमार, रामबगस साहू आदि उपस्थित थे. सुनंदा पुष्कर मामले में आया नया ट्विस्ट, HC ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस कर सकती है गिरफ्तार स्कूलों में ऐसे छुड़वाई जाएगी विद्यार्थियों में जंक फूड की आदत