श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने अपने ताजा बयान में इंडियन एयर फ़ोर्स की पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पर ही सवाल खड़े किए हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा है कि देश में भ्रम फैलाया जा रहा है कि हमने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया था. लोकसभा चुनाव: दिल्ली में 'पंजे' ने थामी 'झाड़ू', अब हरियाणा की बारी अमेरिकी पत्रिका ने यह साफ़ कर दिया है कि भारत के लोगों को गलत जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा है कि एक अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ का कहना है कि उसके मुल्क की तरफ से की गई गिनती में पाकिस्तान का कोई भी एफ-16 लड़ाकू विमान लापता नहीं पाया गया है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एफ-16 गिराए जाने वाली बात की पुष्टि इंडियन एयर फ़ोर्स ने की है. VIDEO: किरण बेदी की नातिन का वीडियो वायरल, अपनी नानी पर लगाए गंभीर आरोप... फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि, 'हम इस तरह से रहना बर्दाश्त नहीं कर सकते. यहाँ रोज लोगों की मौतें हो रही हैं. जब करगिल का युद्ध हुआ तब सड़कें नहीं बंद हुईं. किन्तु आज कौन सी जंग है जो इन्होंने दो दिन के लिए सड़कें बंद कर दी है.' अब्दुल्ला ने कहा कि 'क्या हम इनके गुलाम हैं, क्या जम्मू कश्मीर गुलाम है. न हम कभी गुलाम थे और इंशअल्लाह न कभी रहेंगे.' अब्दुल्ला ने कहा कि, 'हमें डराओ मत, ये न समझो की तुम हमारे खुदा बन गए हो. न तुम हमारे रज़ाक थे न होंगे, हमारा रजाक वो है.' खबरें और भी:- भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कुछ इस तरह दी कार्यकर्ताओं को बधाई आज शाम महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी ट्रोलर्स को उर्मिला मातोंडकर ने दिया जवाब, कहा - मेरे पति गर्वित मुसलमान और मैं....