श्रीनगर: 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूरक चीफ मिनिस्टर फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र पर तल्ख़ प्रतिक्रिया दी है. अब्दुल्ला ने कहा है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में में जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने की बात कही है, वे 370 समाप्त करेंगे तो फिर विलय कहाँ रहेगा?. राजनितिक लाभ के लिए पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे राहुल गाँधी - नितिन गडकरी फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि 'वो क्या उसको मिटाना चाहते हैं. वो समझते हैं कि बाहर से लाएंगे, यहां पर बसाएंगे, हमारा नंबर काम कर देंगे और हम क्या सोते रहेंगे? हम इसका मुकाबला करेंगे इंशाअल्लाह. हम इसके खिलाफ खड़े हो जाएं. 370 को कहते हो खत्म करो, अरे खत्म करोगे तो इलहाक (विलय) कहां रह जाएगा. अल्लाह की कसम कहता हूं मेरे हिसाब से अल्लाह को यही मंजूर होगा, कि हम इनसे आजाद हो जाएं. करें, हम भी देखते हैं, मैं भी देखता हूं कि कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए होगा यहां. आप भी देखते हैं, वो चीजे मत करो जिससे कि तुम हमारे दिलों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हो.' राहुल और प्रियंका के चुनावी अभियान को बड़ा झटका, मौसम के कारण तीनों रैलियां रद्द आपको बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के डाउन टाउन क्षेत्र में हुई पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गवर्नर सत्यपाल मलिक पर भी हमला बोला. फारूक ने राज्यपाल से हाइवे पर बैन लगाने पर निशाना बनाते हुए कहा है कि 'उन्होंने केवल 45 वाहनों के लिए हमारे राजमार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है, मुझे लगता है कि गवर्नर खुद कुछ नहीं सोचते वो दिल्ली की सोच पर चलते है.' खबरें और भी:- लोकसभा चुनाव: सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस का विसर्जन करने आए हैं राहुल-प्रियंका लोकसभा चुनाव: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, कांग्रेस ने बताया 'झंसापत्र' SC का EC को आदेश, कहा - VVPAT पर्चियों से मिलाए जाने वाली EVM की संख्या बढ़ाएं