मानसून में पहने ढीले कपड़े, पर फैशन का भी रखें ध्यान

बरसात का समय हैं और इन दिनों में महिलाओं को कई चीजों में सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं. खासतौर से कपड़ों के चुनाव में. बारिश के मौसम में क्या पहना जाए इसके लिए सभी सोच में रहती हैं. क्योंकि बरसात के दिनों में पहने गए टाइट और भारी कपड़े महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनते हैं. ऐसे में महिलाएं बरसात के दिनों में ढीले-ढाले आउटफिट्स का चुनाव करना पसंद करती हैं. लेकिन कुछ ऐसे कपडे चुनने चाहिए जिससे आपका फैशन भी ना जाये. 

महिलाओं को ये भी चिंता रहती है कि इन ढीले-ढाले आउटफिट्स से कहीं वे उनकी स्टाइल से समझौता तो नहीं कर रही. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप ढीले-ढाले आउटफिट्स में भी अपना स्टाइल मेन्टेन कर सकेंगी. इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स. 

- कुर्ते या लॉन्ग ड्रेस में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो लूज़ फिटिंग वाली ड्रेसेज का चुनाव करें.

- आजकल मोनोक्रॉमेटिक फैशन का दौर है. सेम प्रिंट के ढीले-ढाले क्यूलॉट्स अच्छे लगेंगे.

- फॉर्मल लुक के लिए लूज़ डेनिम लॉन्ग शर्ट पहनें. ओपन हेयर रखें और रेड लिपस्टिक लगाएं. इससे आप बोल्ड और ब्यूटीफुल नज़र आएंगी.

- अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पसंद हैं तो कुछ इस तरह की ड्रेस व्हाइट फुटवेयर के साथ ट्राई कर सकती हैं. ये आपको खूबसूरत लुक देने के साथ ही पहनने में भी कंफर्टेबल रहेंगी.

हाथों को मुलायम बनाये रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नेल आर्ट के बाद अब लिप्स आर्ट भी काफी चलन में, ऐसे बदलेगा लुक

आँखों को और भी आकर्षित बना सकती हैं ये टिप्स

Related News