छोटे कद वाले लड़के अपनाएं ये फैशन स्टाइल, दिखेंगे कूल

कई लड़कों का कद छोटा है जिससे वो परेशान रहते हैं. लेकिन अगर आप अपने छोटे कद से परेशान हैं तो फिक्र मत कीजिए. आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन टिप्स बताएंगे जिन्हे अपना कर आप ना सिर्फ कम नाटे लगेंगे बल्कि ज्यादा स्मार्ट और आकर्षक भी लगेंगे. जी हाँ, छोटे कद वालों के लिए स्टाइलिश होना थोड़ा मुश्किल होता  है. लेकिन इन तरीकों से आप बन सकते हैं स्टाइलिश.

* अपने बालों का हेयर स्टाइल शार्ट यानी की छोटे बालों वाला ही रखे. लम्बें बाल रखने से आपकी गर्दन और कंधें छुप जाते हैं और आप और नाटे लगने लगते हैं. 

* अपने लिए शर्ट का चयन करते समय लम्बी धारी वाले शर्ट चुने. यह आपके कद को बड़ा दिखने में हेल्प करता हैं. जहाँ तक हो सके चौकोठ या आड़ी धारी वाले शर्ट पहनने से बचे.

* अपने लिए डार्क कलर के कपड़ें ना ख़रीदे. साथ ही यह भी ध्यान रखे कि शर्ट और पेंट का कलर एक सा ना हो. 

* मोटे कपड़े के शर्ट और पेंट ना पहने. यह आप पर भारी बोझ की तरह लटके हुए दिख सकते हैं, इसलिए हलके कपड़ों की शर्ट पेंट ही पहने.

* सारे कपड़ें अपनी फिटिंग वाले ही ख़रीदे. ढीले ढाले कपड़े लटके हुए दिखेंगे जो आपके कद को और छोटा दिखाएंगे.

* चप्पल की बजाए थोड़ी ऊँची हील वाले जुटे पहने. इस तरह आप अपनी हाइट में कुछ सेंटी मीटर और बड़ा सकते हैं. 

* जहाँ तक हो सके ज्यादा बटन वाले जैकेट या ब्लेजर ना पहने. ऐसा करने से आपका कद छोटा और अजीब दिख सकता हैं. 

निखरी त्वचा के लिए घर में बनाएं पुदीना फेस पैक

सर्दी में ऐसे करें फेशियल, अपनाएं ये टिप्स

घर में बनाएं टेस्टी पिज़्ज़ा, सेहत भी रहेगी स्वस्थ

Related News