आप बेस्ट और महंगी ड्रेस पहन कर अच्छा तो दिखना चाहती है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वो आपकी बॉडी के अनुसार हो. मार्केट में कई ट्रेंडी और स्टाइलिश ड्रेसेज के ट्रेंड आते रहते हैं ऐसे में हर ड्रेस आप पर सूट करें जरुरी नहीं है. ऐसे ही आप भी जब ड्रेस लीं जाएँ तो कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि वो आपकी बॉडी पर सूट करे. आज हम इसी से जुड़ी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं. फैशन की दौड़ में न करें मिस्टेक ये टिप्स करें फालो * फैशन कि दौड़ में बेस्ट दिखने के लिए ड्रेसअप, मेकअप, हेयर स्टाइल, फुटवियर और परफेक्ट एटीट्यूड लुक को बेस्ट बनाता है. नार्मल लाइफ में भी अगर हम कुछ बातों का खयाल रखेंगे तो इस ब्लंडर से बचे रहेंगे. पर कुछ लोग इसका ध्यान नही रखते उनके लिए कुछ टिप्स. * फिटेड पैन्ट्स या स्कर्टस आपको ट्रेंडी लुक देते है लेकिन इसमें से दिखती हुई पैंटी लाइन नहीं. अगर आपने फिटेड वाइट या लाइट कलर की बॉटम्स पहन रही है तो उसके साथ व्हाइट सीमलेस पैंटी पहने. * क्रॉप टॉप के साथ क्रॉप जैकेट्स पहनने से पहले उसी के अनुसार इनरवेयर पहनना बहुत जरूरी है. नही तो आप हंसी की पात्र बन जाएंगी. * स्किन एक्सपोजर न करें. वेस्टलाइन, कलीव्ज़ और ओपन बैक का दिखना अच्छा नही है. * ज्यादा टाइट कपड़े हो या लूज़ दोनो ही आपके बॉडी शेप को बिगाड़ती है इसलिए हमेशा अपनी साइज की ही ड्रेस का चुनाव करें. * कलर सेंस का होना बहुत जरूरी है. कौन सा कलर आपकी स्किन को सूट कर रहा है ओकेजन और मौसम कैसा है इस बात का ध्यान रखें. * आपकी शर्ट भले ही ट्रेंडी हो लेकिन अगर आप रिंकल्ड शर्ट पहन रही है तो आप अपना चार्म खो देंगी. * मिनी स्कर्ट के साथ मिनी टॉप वो भी डीप नैक लाइन अनकंफर्टेबल लगेगा. * मोटी थाई वाली गर्ल्स पर शॉर्ट्स बहुत खराब लगते है. इसलिए इसे पहनने से बचे. वर्किंग वीमन के पास होनी चाहिए ये चीज़ें, हर वक्त दिखेंगी परफेक्ट Hartalika Teej के मौके पर मेहंदी की इन लेटेस्ट डिज़ाइन से करें श्रृंगार पूरा ऑनलाइन शॉपिंग को मज़ेदार बनाना है तो जान लें इसके कुछ रूल्स