मनोकामना पूर्ति के लिए हर महीने करे शिवरात्रि का व्रत

हमारे धर्मशास्त्रों में महाशिवरात्रि के व्रत को बहुत मान्यता दी गयी है. कहते है महाशिवरात्रि का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते है की अगर हर महीने शिवरात्रि का व्रत किया जाये तो यह और भी ज़्यादा फलदायी होता है. जी हाँ,शिवरात्रि हर महीने में एक बार आती है. हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है.हमारे धर्मशास्त्रों में बताया गया है की इस दिन जो भी व्यक्ति भगवान शिव की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हर महीने शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है और अपने भक्त पर अपनी विशेष कृपादृष्टि डालते है.जिससे कोई मुश्किल और असम्भव कार्य पूरा किया जा सकता है. आप चाहे तो इस व्रत को महाशिवरात्रि के दिन से ही आरम्भ कर सकते है.और एक साल तक कायम रख सकते हैं. 

इस व्रत में रात में सोने का प्रावधान नहीं है.जो भी व्यक्ति इस व्रत को करता है उसे रात में जागरण करना पड़ता है.विवाहित महिलाएं अपने विवाहित जीवन में सुख और शान्ति बनाये रखने के लिए इस व्रत को करती है.

गीता के पाठ से मिलती है सफलता

दूध के इस्तेमाल से आएगा धन

अपने घर में करे नमक के पानी का छिड़काव

Related News