कार में फास्टैग लगाने का मिला फायदा, आरोपी चुरा ले गया था वाहन

इंदौर/ब्यूरो। साफ सफाई के लिए रखा नौकर दूध कारोबारी की कार लेकर भाग गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी कि मोबाइल पर टोलनाका का मैसेज आ गया। तत्काल पुलिस ने पीछा किया और आरोपि को पकड़ लिया। 

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, घटना संपत एवेन्यू (बिचौली मर्दाना) की है। फरियादी समीर पुत्र विजय वर्मा ने नौकर प्रेमलाल साकेत निवासी अमिराती माऊगंजस रीवा को काम पर रखा था। समीर का दूध का व्यवसाय है। रविवार सुबह प्रेमलाल कार (एमपी 09सीएम 3627) को धो रहा था।

कुछ देर बाद वह कार सहित गायब हो गया। समीर तत्काल थाने पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस उसकी तलाश करती तभी फास्टैग से टोल शुल्क कटने का मैसेज आ गया। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर पीछा किया और आरोपि को आष्टा के आगे से पकड़ लिया।

'अपने लिए ताबूत तैयार रखो,' RSS नेता हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारी को मिली धमकी

.MPV सेगमेंट में बेहद ही खास है Maruti और Kia की ये कार

MP में हुआ बड़ा हादसा, सिंध नदी में गिरी यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और फिर...

Related News