झाबुआ/ब्यूरो। अधिकारी कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का निराकरण नहीं होने से अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय अंबेडकर पार्क में दोपहर 12:00 से 2:00 तक उपवास आंदोलन कर गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष ज्ञापन समर्पित किया, जिसमें मोर्चा के घटक संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जिसके पश्चात सभी ने सर्किट हाउस पहुंच कर जिले के प्रवास पर आए रमेश चंद शर्मा (राज्यमंत्री दर्जा) अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगे इस प्रकार है पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू की जावे। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति या शीघ्र प्रारंभ की जावे। नए शिक्षा संवर्ग में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति के स्थान पर संविलियन के आदेश जारी कर सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक के पद पर नियुक्ति के दिनांक से करते हुए वरिष्ठता दी जावे। दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मचारी स्थाई कर्मी आदि कर्मचारियों को विभाग में रिक्त विभिन्न पदों के विरुद्ध नियमितीकरण करने के उपरांत शेष पदों पर सीधी भर्ती की जावे। समय मान वेतनमान के आदेश के उपरांत सहायक शिक्षक शिक्षक एवं हेड मास्टर को वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर पदोन्नति/पदनाम दिया जाए एवं ग्रेड पर सुधार कर 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण के आदेश किया जावे। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित पेंशनर निगम मंडल इत्यादि में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मंत्री परिषद के आदेश दिनांक 4 अप्रैल 2020 के संदर्भ में किया जावे। प्रदेश के पटवारियों लिपिको आदि की वेतन विसंगति दूर की जावे। वाहन चालक की नियमित भर्ती की जावे एवं पद नाम परिवर्तित कर टैक्सी प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। वृत्ति का पद नाम परिवर्तित किया जा कर कार्यालय सहायक किया हो जावे। वन विभाग के कर्मचारियों को बिना जांच के अपराध प्रकरण में कोई भी गिरफ्तारी नहीं किया जावे। अतिथि शिक्षक एवं अतिथि विद्वानों को नियमित किया जावे। आशा कार्यकर्ताओं को ₹10000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजराज दातला, तेज नारायण द्विवेदी प्रदेश संयोजक, संयुक्त मोर्चा, प्रकाश पालीवाल, शशिकांत शर्मा, संजय सिकरवार, अखिलेश मुलेवा, अनिल कोठारी, कालू सिंह सोलंकी, पप्पू सिंह हटीला, कमलेश जैन, अशोक चौहान, राजेंद्र अमलियार, प्रताप सोलंकी, सुनील शुक्ला, भरत व्यास, फिरोज खान, महेंद्र कच्छावा, गजेंद्र चंद्रावत, नानूराम मेरावत, ब्रजकिशोर सिकरवार, गोपाल राठौर, जयकरण बघेल, रंजीत मिश्रा, शंकर पालीवाल, हरिराम पाटीदार, बदिया परमार, दिलीप चंदेल, शंकर राठौर, रमेश मेड़ा, सव सिंह चंगोड एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। बहू ने कर डाली ससुर की हत्या, चौंकाने वाली है वजह स्प्रे ड्रेस से लेकर शॉर्ट ड्रेस में बेला ने ढाया हुस्न का कहर अमिका की अदाओं के दीवाने है फैंस