फास्ट्रैक ने लांच की अपनी नई वॉच सिर्फ 1695 रूपए में,जानिए इसके बारे में

स्मार्ट वॉचेस आज के समय में ऐसे उपकरण बन गए है जो की हमारी प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है और हमें फिट रखने में भी मदद करता है। कहने को तो ये बस एक छोटी स्क्रीन वाली रिस्ट वॉच है पर यह उतने ही ज़्यादा फीचर्स के साथ आता है। हमारी हार्ट बीट से लेकर यह BT कालिंग की मदद से हमारे डेली लाइफस्टाइल को और भी ज़्यादा प्रोडक्टिव बनती जा रहा है। 

फ़ास्ट ट्रैक स्मार्ट वाच की रिवोल्ट सीरीज का पहला मॉडल Fastrack Revoltt FS1 22 मार्च,12 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी। ये वाच 'सिंगल सिंक BT कालिंग'(SingleSync BT calling) फीचर के साथ आता है। ये वॉच1.83 इंच,अल्ट्रा VU डिस्प्ले 2.5D कर्वड गिलास के साथ आता है। ये डिस्प्ले ब्रांड की आज तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। ये वॉच  2.5X Nitrofast चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और इस प्राइस पे फ़ास्ट चार्जिंग मिलना एक बड़ी बात है। अगर इस वॉच को आप सिर्फ 10 मिनट चार्ज करते है तो आप इसे दिन भर इस्तेमाल कर सकते है  पर स्टैण्डर्ड फंक्शन्स पर। और अगर आप इसे 1 घंटे चार्ज करते है तो ये आपको 7 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकता है वो भी सारे सेंसर्स चालू रखकर। पर अगर आप इसका हैवी यूसेज लेते है तो ये 3 से 4 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है। 

फास्ट्रैक की इस वॉच में आपको एक एडवांस चिपसेट  देखने को मिलता है जो की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं होने देगा। आप इसमें 110 से ज़्यादा स्पोर्ट्स ऑप्शन चूज़ कर सकते है। ये वॉच एडवांस फिटनेस एक्टिविटी मॉनिटरिंग के साथ आता है। ये वॉच GenZ रेडी फीचर्स के साथ आता है जैसे स्मार्ट नोटिफिकेशन्स और AI वौइस् असिस्टेंट। ये वाच 4 शानदार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है-ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑफबीट टील। अगर आप एक नई स्मार्ट वॉच लेने का सोच रहे है तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो एकता है। 

10 दिन पहले NASA ने अलर्ट किया था के आज 110 फुट बड़ा एस्ट्रोइड आज पृथ्वी से टकराने वाला है

जानिए कैसे आप Fiverr पर अपनी पहली जॉब पा सकते है

100 रूपये से भी सस्ते रीचार्ज प्लान दे रही ये कंपनी, यहाँ देखें लिस्ट

Related News