हाल ही में अपराध का जो मामला सामने आया है वह अलवर का है. इस मामले में भिवाड़ी थाना इलाके की एक विवाहिता को सुबह उसके पति ने तीन तलाक दिया और रात को उसके साथ ससुर सहित दो जनों ने हथियारों से डरा दुष्कर्म को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़िता ने घटना की शिकायत भिवाड़ी के महिला थाने में दर्ज कराई है और पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. वहीं इस मामले में मिली जानकारी के तहत 25 साल की पीड़िता ने बताया कि, ''उसकी शादी वर्ष 2015 में भिवाड़ी के चौपानकी थाना इलाके के एक गांव में हुई थी. पिता ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर अपनी क्षमता के हिसाब से दहेज भी दिया था, लेकिन पति, देवर व ससुर ने और दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. इस बीच उसने एक बेटी को भी जन्म दिया. दहेज की मांग को लेकर 20 से 23 नवंबर के बीच आरोपियों ने पीड़िता से मारपीट की. उसे कमरे में बंधक बनाकर प्रताडि़त किया.'' आगे पीड़िता ने बताया, ''22 नवंबर की सुबह उसका पति कमरे में आया और तीन बार बोलकर तलाक (तलाक-उल-बिद्दत) दे दिया और उसी रात करीब 11-12 बजे ससुर एक जने के साथ कमरे में घुस आया. उसने मुझसे कहा कि तुझे मेरे बेटे ने तलाक दे दिया है, इसलिए अब तू मेरी पुत्रवधू नहीं है.'' वहीं आगे पीड़िता ने कहा, ससुर के साथ आए व्यक्ति ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया और इसके बाद दोनों ने जबरन दुष्कर्म किया और कहा कि किसी को बताया तो जिंदा नहीं रहेगी. वहीं अगली सुबह उसने अपने पिता को फोन कर आपबीती सुनाई और इसके बाद पिता की मदद से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. हवस का पुजारी निकला सौतेला पिता, बेटी को दूसरे कमरे में ले जाकर.... युवक की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की ख़ुदकुशी शराब समझकर बुजुर्ग ने पी लिया एसिड, हुई मौत