बेटी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर पिता, हैरान कर देने वाला है मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन धरना स्थल पर एक पिता अपनी इकलौती बेटी को न्याय दिलाने के लिए कई दिनों से धरने पर बैठा हुआ है। उसकी बेबसी आंखों में झलक रही है। आंखों से बहते आंसू लाचारी की दास्तां बयां कर रहे हैं। पीड़ित पिता का आरोप है कि बीजेपी MLC पवन सिंह के बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में 12 वर्षीय बेटी का बलात्कार के बाद बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया। पुलिस पर भी पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली लड़की लखनऊ के एसआर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा थी। एसआर पब्लिक स्कूल के छात्रावास में 20 जनवरी की रात 8वीं की छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत की खबर विद्यालय प्रशासन ने पिता को दी। पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 2 फरवरी को फॉरेंसिक टीम ने दोबारा सीन रिक्रिएशन कर बच्ची की मौत की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया।

किन्तु बच्ची की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। बच्ची के पिता ने पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन निरंतर अपने बयान बदलते रहा, अगर मेरी बेटी विद्यालय के पांचवें माले से नीचे गिरेगी तो उसके सिर पर चोट अवश्य आती किन्तु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं निकला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर में एक भी चोट न होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कूल्हे एवं नितम्ब के पास खरोंच के निशान हैं, ठीक इसी प्रकार हाथों में भी। वहीं एक स्तन पर गहरे दाग हैं। पीड़ित पिता ने आगे ये भी कहा कि जब चिकित्सक को बुलाकर फोरेंसिक जांच हो रही थी तो जो पुतला बनाकर बिल्डिंग के फ्लोर से गिराने के लिए लाया गया था वह 10 किलो था जबकि मेरी बेटी का वजन 40 किलो था तथा उस पुतले को जब गिराया गया तो दीवाल से सटा कर गिराया गया, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर कोई चोट नहीं आई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यूटरस में लीटर भर खून जमा पाया गया। इसका मतलब है कि उसका बलात्कार हुआ। पिता ने आरोप लगाया कि जब पोस्टमार्टम हो रहा था तो इंस्टीट्यूट के मालिक और बीजेपी एमएलसी पवन सिंह अंदर चिकित्सकों के साथ मौजूद थे, पोस्टमार्टम में उसे हटा दिया तथा वह मुख्य चीज यह थी कि बाल, नाखून और गुप्तांग की जो स्लाइड बनती है उसे कटवा दिया। पीड़ित पिता ने फॉरेंसिक रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं। पिता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, बाल आयोग व मानव अधिकार आयोग से निष्पक्ष तहकीकात की मांग की हैं। पिता का आरोप है कि विद्यालय बीजेपी एमएलसी पवन सिंह का होने की वजह से जांच को प्रभावित किया जा रहा है, इसीलिए बच्ची की संदिग्ध हालातों में हुई मौत का मामला CBI को सौंपा जाए। इस मामले में भाजपा MLC पवन सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

'ये एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार का मामला है, इसकी जांच होनी चाहिए', सतपुड़ा भवन में लगी आग पर बोले कमलनाथ

भारत में काले धन पर अंकुश लगाने में क्या है विमुद्रीकरण की भूमिका

बम ब्लास्ट की अफवाह से जनरल कोच में मची अफरातफरी, चलती ट्रेन से कूदे लोग

Related News