धंसी ज़मीन में पिता -पुत्र समाए, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की

धनबाद : यह खबर सुनकर हर कोई हैरान हैं कि क्या ऐसे भी किसी की मौत हो सकती है. दरअसल झरिया में इंदिरा चौक के पास एक व्यक्ति और उसके बेटे के अचानक जमीन धंसने से उसमे समाने का मामला सामने आने पर नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार झरिया में इंदिरा चौक के पास एक गड्ढ़ा बन गया इसमें पेंटिंग मिस्त्री बबलू (40) और उसका पुत्र रहीम (12) समा गया. गड्ढ़े का व्यास लगभग छह फीट एवं गहराई 35-40 फीट है.इसके बाद जमीन से गैस भी निकलने लगी. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है. विरोध स्वरूप लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. बाद में सिटी एसपी व एसडीओ घटना स्थल पर पहुंचे.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम और पुलिस पहुंच गई है.डीजीएमएस को भी घटना की जानकारी दी गई है. डीजी ने डीडीजी से मांगी रिपोर्ट मांगी है. उल्लेखनीय है कि जमीन के नीचे दहकते कोयले से अक्सर सड़क धंस जाती है और गड्ढ़ा बन जाता है. जो भी हो इस हादसे ने दो लोगों की जिंदगी पल भर में ज़मीन ने लील ली.

यह भी देखें

कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव समेत अन्य 3 लोगो को सजा

उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट, 23 मरे

 

Related News