हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे कल यानी कि 16 जून को आ रहा है. इसके शुरुआत 109 साल पहले साल 1910 में हुई थी. बताया जाता है कि 1910 में सोनोरा लुईस स्मार्ट डॉड (Sonora Louise Smart Dodd) नाम की 16 वर्षीय लड़की ने की थी. सोनोरा का लालन-पालन उनके पिता ने किया था. सोनोरा ने जब मदर्स डे के बारे में सुना तो उसने फादर्स डे (Father's Day) मनाने के बारे में भी सोच लिया. ऐसे में आज फादर्स डे के ठीक एक दिन पहले हम आपको पिता पर कही कुछ शायरियों से अवगत करा रहे हैं... फादर्स डे (Father Days 2019) के इस खास मौके पर पढ़े ये 10 शेर... मुझ को छांव में रखा और खुद भी वो जलता रहा मैं ने देखा इक फरिश्ता बाप की परछाईं में अज्ञात बच्चे मेरी उंगली थामे धीरे-धीरे चलते थे फिर वो दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया खालिद महमूद घर लौट के रोएंगे मां बाप अकेले में मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में कैसर-उल जाफरी मेरा भी एक बाप था अच्छा सा एक बाप वो जिस जगह पहुँच के मरा था वहीं हूं मैं रईस फरोग सुबह सवेरे नंगे पांव घास पे चलना ऐसा है जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की हम्माद नियाजी उन के होने से बख्त होते हैं बाप घर के दरख्त होते हैं अज्ञात मुझ को थकने नहीं देता ये जरूरत का पहाड़ मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते मेराज फैजाबादी बेटियां बाप की आखों में छिपे ख्बाव को पहचानती हैं और कोई दूसरा इस ख्बाव को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं इफ्तिखार आरिफ ये सोच के मैं बाप की खिदमत में लगा हूं इस पेड़ का साया मेरे बच्चों को मिलेगा मुनव्वर राना आपके फादर्स डे को स्पेशल बना देंगे बॉलीवुड के यह सांग्स 16 जून को है फादर्स डे, अपने पिता को दें यह ख़ास गिफ्ट्स फादर्स डे: पापा को समर्पित रहीं हैं बॉलीवुड की यह सुपरहिट फ़िल्में इस बार अपने पापा को इन संदेशों से करवाएं प्यार का अहसास