इस गाँव में अब तक नहीं जन्मा कोई बच्चा, वजह अंधविश्वास

दुनियाभर में कई ऐसे लोग है जो अंधविश्वासों के भंवर में दुबे हुए हैं और वह अंधविश्वास से उभर ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में आज हम एक ऐसे गाँव की बात करने जा रहे है जहाँ कई सालों से कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ है. जी हाँ और यह गाँव भोपाल से 130 किलोमीटर दूर बसा हुआ है. इस गान में पिछले 400 साल से कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ ना ही किसी महिला ने अब तक किसी बच्चे को जन्म दिया. जी हाँ, यहाँ पर आज तक किसी बच्चे की किलकारी नहीं सुनी गई ना ही किसी बच्चे की रोने की आवाज आई क्योंकि यहाँ आज तक कोई बच्चे का जन्म ही नहीं हुआ. अगर गलती से भी कोई महिला यहाँ प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसे गाँव की सीमा से बाहर जाना पड़ता है और वहां जाकर बच्चे को जन्म देना पड़ता है.

बीते 400 सालों में इस गाँव में कोई भी बच्चा अगर पैदा होता है तो या तो वो अस्पताल में होता है या फिर गाँव की सीमा से बाहर. ऐसा इसलिए क्यूंकि यहाँ के लोग अंधविश्वास को गले लगाकर बैठे है उन लोगो का मानना है कि गाँव में भगवान कृष्ण ने श्राप दिया था कि अगर किसी भी महिला ने अपने बच्चो को गाँव की सीमा के अंदर जन्म दिया तो उसे गंभीर बिमारी हो जाएगी साथ ही उसके बच्चे को भी बिमारी हो जाएगी. यहाँ के सरपंच का भी यही कहना है कि उनका गाँव श्रापित है.

केरल में पहला आधिकारिक ट्रांसजेंडर शादी का मामला

Mothers Day Special : पापा को बोलने से लेकर चप्पल मारने तक माँ के देसी हथियार

मदर्स डे स्पेशल : बेटे के साथ सेक्स करने को सही मानती है ये माँ

Related News