भोपाल. सही बात के लिए अंजाम की परवाह किए बगैर अगर अकेले भी खड़े रहना पड़े तो रहना चाहिए. और ऐसे लोग बहादुर कहलाते हैं. ऐसा ही ए वाकया भोपाल में देखने को मिला जहां एक युवक ने बिना डरे सही बात के लिए अकेले ही डटा रहा. सोशल मीडिया पर इस युवक का विडियो वायरल हो रहा है. भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में एक बाइक सवार युवक , रॉन्‍ग साइड से आ रही जीप के सामने अपनी बाइक कड़ी कर देता है और वहीं डटा रहता है. उसके इस कारनामे से जीप सवार चौंक जाते हैं. कुछ देर बाद जीप का ड्राइवर उस पर गुस्से से चिल्लाने लग जाता है. उसपर जीप चढ़ान की कोशिश भी करता है, यही नहीं फिर वह बाहर निकलर उससे मारपीट भी करता है. पर आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहते है. किसी में इतना साहस नहीं होता कि उस युवक का साथ दे. युवक की बहादुरी का यह विडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लगभग 13 लाख लोग देख चुके हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पर सवाल यह है कि जनता कब तक मूकदर्शक बनी रहेगी. बदलाव की मांग करती है पर खुद क्यूँ नहीं उस युवक की तरह सही के साथ खड़ी रहती. शादी कर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, घरवालों ने की पिटाई बिहार में एक और करोड़ों का शौचालय घोटाला मोदी ने गिनाए नोटबंदी के फायदे, राहुल को याद आए आंसू