जानिए मारुति इग्निस कार की 5 खास बातें,

2016 में सबसे पहले मारुति सुजुकी इग्निस कार को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। और अब इस कार को भारत में लांच कर दिया गया है, इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तो आइए जाने इसकी 5 खास बाते- 

1.मारुति सुजुकी इग्निस पेट्रोल और डीजल, दोनों ही इंजन वर्जन में उपलब्ध है। 

2.इसके पेट्रोल इंजन 84.3 पीएस और 115 एनएम तक टॉर्क देता है। और डीजल इंजन 74 हॉर्स की पावर और 190 एनएम तक टॉर्क देता है। 

3.इग्निस कार का इंटीरियर एक नए डिजाइन में तैयार किया गया है। इस कार में मल्टिफंक्शन कंट्रोल दिए गए हैं।

4.कार में स्टीयरिंग वील्स को भी नया डिजाइन दिया गया है।

5.अगर इसके डिजाइन की बात की जाए तो यह बाकी कारों से काफी अलग लुक देती है। कार का जो पिछला हिस्सा वो फ्लैट है और इसके चमकीले अलॉय वील्स इसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। 

 

ऑटो एक्सपो में वाहनों को देखने उमड़ी भीड़

मारूति देगीं रेनो क्विड को कड़ी टक्कड़, कर रही तैयारी

 

Related News