जून में भारत में नोकिया 3, नोकिया 5 , नोकिया 6 और नोकिया 3310 (2017) लॉन्च होने वाला है. वही फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने नोकिया 3310 (2017) डिवाइस का डिजाइन करने का एक मौका अपने फैंस को दिया है. वही कंपनी ने हालही में नोकिया 3310 (2017) की जानकारी onlymobiles.com रिटेल वेबसाइट को दी है. वेबसाइट के मुताबिक इस फ़ोन को 3,899 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है, यह हेंड सेट पिछले नोकिया हैंडसेट के मुकाबले काफी हल्का होगा. इसके फीचर्स की बात करे तो- इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है. जो पहले से बड़ा और बेहतर है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा. इसमें 1200mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी स्लॉट दिए गया है. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जा सकता है. नोकिया 3310 में हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन दिए गए हैं. ट्विटर अब जल्द लॉन्च कर सकता है खबरों का वीडियो चैनल सबसे ज्यादा स्टोरेज, दाम भी कम ! Intex Aqua 5.5 VR एक्सपर्ट की नज़र से !