फेडरर की निग़ाहें अब नंबर वन पर

इस सप्ताह शुरू हो रहे रोटरडम टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर ने अपने इरादे साफ़ कर दिए है रोजर फेडरर ने कहा है कि वो इस टूर्नामेंट में बेहतर खेल दिखा कर शीर्ष पर आना चाहते है और अगर उन्होंने ऐसा कर दिखाया तो वो यह कारनामा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे और यह स्थान पाने के लिए उन्हें सेमीफाइनल तक का सफर तय करना होगा पिछले महीने ही फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात देते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था.

सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें क्वार्टर फाइनल में स्टान वावरिंका को हराना पड़ेगा. फेडरर ने कहा ,‘‘मैं फिर वहां पहुंचना चाहूंगा लेकिन स्टान के खिलाफ यह ग्रैंडस्लैम फाइनल से कम नहीं होगा. यह बड़ा मैच होगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैं फिर से नंबर वन तक पहुंचना चाहता हूं और इसी सप्ताह. लेकिन यह उतना भी आसान नहीं है.’’

ज्ञात हो कि फेडरर ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतते हुए अपने ग्रैंड स्लैम ख़िताबो की संख्या 20 तक पहुंचा दी है. इसी के साथ फेडरर उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गए हैं जिन्होंने 20 या 20 से अधिक खिताब अपने नाम किए हैं फेडरर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 30 ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई है

किसने कहा, कुलदीप-चहल को छूना चाहिए धोनी के पैर

संन्यास के बाद ये करेंगे युवराज

अपनी इस कंपनी का ऐड करेंगे कोहली

 

Related News