रोजर फेडरर को हुआ चार अंको का फ़ायदा

नई दिल्ली: इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब हासिल करने वाले  रोजर फेडरर ने अपनी विश्व रैंकिंग मे 4 स्थान का इजाफा किया है. इसी के साथ ही अब वो छटवे नंबर पर आ गए है. फेडरर ने मैच मे हम वतन स्टेनिसलास वावरिंका को 6-4 7-5 से हराया है. और इस ख़िताब को पांचवी बार हासिल किया है. 

यह फेडरर का इस साल का दूसरा खिताब है. इससे पहले फेडरर ऑस्ट्रेलिया ओपन का 18वा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता चुके है. इंडियन वेल्स ख़िताब फेडरर का 25वां एटीपी वल्र्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब था. इस साल उन्होंने 13 मैच जीते है और एक मैच हारा है. फेडरर ने एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट मे स्टेन वावरिंका को 6-4, 7-5 से मात देकर अपनी जीत का परचम लहराया है.

बता दे  किर्गियोस ने इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था.  वही उनके इस निर्णय से फेडरर सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए थे.

 

सुप्रीम कोर्ट करेंगे 24 मार्च को BCCI की सुनवाई

ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने विराट को बताया ट्रंप

नए संविधान बदलाव को BCCI ने किया अस्पष्ट

 

Related News