कोलकाता: दिन व दिन बढ़ते अपराध के कारण आज ऐसा कोई भी नहीं है जो इस बात को लेकर परेशान न हो वही हाल ही में एयर एशिया के एक विमान को बम की धमकी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा. वहीं एक महिला यात्री ने धमकी दी कि उसके पास बम है, जिससे वह हवा में विमान को उड़ा देगी. जंहा यह मुद्दा बीते शनिवार का है. विमान रात 9.57 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 114 यात्रियों को लेकर उड़ा था. एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ मिनटों के बाद ही एक महिला ने केबिन क्रू की एक सदस्य को पर्ची दी और उससे कहा कि वह इसे पायलट को दे दे. नोट में लिखा हुआ था कि उसके शरीर से बम बंधा हुआ है और किसी भी पल वह विस्फोट कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को इस बारे में सूचना दी. एटीसी ने पायलट को विमान वापस लाने का निर्देश दिया. अधिकारी ने बताया, 'एटीसी ने उस समय पूरी तरह से इमरजेंसी लागू कर दी थी. जैसे ही विमान एयरपोर्ट पर उतरा, उसे रात 11.46 मिनट पर एक खाली जगह पर ले जाया गया.' वहीं इस बात पर भी गौर फ़रमाया गया है कि सीआईएसएफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया. लेकिन यह भीं कहा जा रहा है कि गहन जांच के बाद उसके पास से कोई बम बरामद नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक युवती साल्ट लेक की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि युवती को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल जांच की गई, जिसमें पाया गया कि वह नशे में थी. मामले की जांच शुरू हो गई है. इस संबंध में युवती के परिजनों से भी बात की जा रही है कि आखिर वह मुंबई क्यों जा रही थी. शुरुआती जांच में पता चला कि युवती वापस कोलकाता लौटना चाहती थी, इसलिए उसने यह चाल चली. National Youth Day 2020 : इंदौर को लगातार नंबर 1 बनाया इन लोगो ने.... अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- मृतकों के परिवार को.... पंचायत सचिव के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट