लगातार बढ़ती जा रही कोरोना की मार से आज के समय में हर एक व्यक्ति परेशान है, वहीं इस बीमारी का असर अब धीरे-धीरे करके दुनिया ही नहीं खेल जगत में भी पड़ता जा रहा है. वहीं एक के बाद एक कई खेल रद्द कर दिए जा रहे है. वहीं दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते कोरिया में होने वाला फेसिंग का ओलंपिक क्वालिफायर रद्द होने के बाद इसकी मेजबानी फेसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) ने मांगी है. एफएआई ने अंतरराष्ट्रीय संस्था फेडरेशन डि इंटरनेशनल डिएस्क्राइम (एफआईई) से इस क्वालिफायर के लिए जून माह में दिल्ली में आयोजन के लिए लिखा है. कोरिया में ओलंपिक क्वालिफायर और एशियाई चैंपियनशिप अप्रैल में होनी थी. जानकारी के लिए बता दें एफआईई ने एफएआई से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. इनमें भारत में कोरोना के कितने मामले सामने आए हैं. किन देशों को वीजा नहीं दिया रहा है जैसे सवाल शामिल हैं. एफएआई ने सोमवार को इनका जवाब दे दिया. जवाबों की समीक्षा के बाद एफआईई मेजबानी पर फैसला लेगा. दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी की हालत हुई नाजुक क्रिकेट के इतिहास का काला दिन, जब आतंकियों ने खिलाड़ियों पर बरसाई थी 'मौत' ICC Womens T20 World Cup: सेमीफइनल की चारों टीमें तय, इस टीम से हो सकती है भारत की भिड़ंत