घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है फेंगशुई का फू डॉग

वास्तु की तरह फेंगशुई में भी घर में खुशहाली और पोजेटिव एनर्जी लाने के लिए बहुत सारे उपाय बताये गए है, अगर आपको लगता है की आपके घर में हमेशा कलेश का माहौल रहता है या आपको हर वक़्त अपने आसपास किसी नकारात्मक ऊर्जा का एहसास होता है है इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए आप फेंगशुई की मदद ले सकते हैं.

फेंगशुई में ऐसे कई गैजेट्स मौजूद हैं जैसे -विंड चाइम, क्रिस्टल बॉल आदि जो हमारे घर में सुख-शांति समृद्धि और सकारात्मक लाने का काम करते है. घर में सुख शांति लाने के लिए और अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप अपने घर में फु डॉग का पेयर रख सकते है.

फु डॉग दिखने में शेर की तरह होता है, ये काफी सुन्दर और आकर्षक होता है, अगर आप फू डॉग को अपने घर में रखते है तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, और साथ ही सभी प्रकार की नकारात्मक उर्जाए आपके घर से दूर हो जाती है. इस बात का हमेशा ध्यान रखे की अगर आप अपने घर में फू डॉग रख रहे है तो इसे हमेशा जोड़े में ही लगाया जाना चाहिए. और इसे हमेशा अपने रूम के बाहर की ओर लगाए.

 

इन चीजों के घर में होने से करना पड़ सकता है पैसो की कमी का सामना

पितृ पक्ष में करे ये उपाय

धन की कमी को दूर करते है सिंदूर के ये उपाय

 

 

Related News