बॉलीवुड फिल्म निर्माता को जेल, इस मामले में पाया दोषी

वेलकम, वेलकम बैक, आवारा पागल दिवाना और आन जैसी कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता फिरोज ए नाडियाडवाला को 3 माह की जेल सुनाई है. खबर है कि उन्हें समय पर टैक्स ना भरने का दोषी पाया गया है. साथ ही उन्हें 8.56 लाख रुपये जमा करने में एक साल की देरी के लिए माह की सजा दी गई है. यह मामला साल 2009-10 के वित्तीय वर्ष का है. 

अदालत ने खारिज की निर्माता की दलील...

टाइम्स ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक़, बैलार्ड पियर मजिस्ट्रेट अदालत ने कहा है कि- 'बाद में भुगतान करने से आपराधिक दायित्व कम नहीं हो जाता है और साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि  नाडियाडवाला ने अपनी अपील में कहा था कि वित्तीय बाधाओं और 2009-10 के दौरान कम व्यवसाय के कारण उन्हें टैक्स भरने में देरी हुई थी. वाहन उन्होंने अगले 3 साल तक कोई निर्माण भी नहीं किया था और फिल्मों की बिक्री की वजह से उनकी आय बनी रही थी. 

फ़िलहाल सब बातों को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उनके दावे को खारिज करते हुए उन्हें सजा सुनाई है. खबर है कि इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत मार्च 2014 में एक आयकर अधिकारी (टीडीएस) के जरिए हुए थी. साथ ही यह आरोप लगाया गया था कि वो निर्धारित अवधि के भीतर टैक्स ना भरने का सही कारण नहीं बता रहे हैं. 

कैंसर के बाद ऐसी हुई आयुष्मान खुराना की पत्नी की हालत, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

रणबीर का खुलासा, इस वजह से भारत लौटने में डर रहे हैं पिता ऋषि कपूर !

तो क्या हो गई रणबीर-आलिया की रोका सेरेमनी, एक्ट्रेस से मिला करारा जवाब

Related News