फरारी की लेटेस्ट फ्लैगशिप कार से उठा पर्दा, नए स्वरुप में पेश होगी ये कार

फरारी की लेटेस्ट फ्लैगशिप कार से पर्दा उठ चुका है और जल्द ही इस कार को इटैलियन कार निर्माता कंपनी अपने साथ पेश करेगीं। जानकारी के मुताबित फरारी पहले से ही सुपरकार प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। 

इस सुपरकार अल्टेर ने बनाई है यह फरारी के विश्वसनीय इंजीनियररिंग पार्टनर हैं। यह नया प्लेटफॉर्म मौजूदा प्लेटफॉर्म के मुकाबले 10 फीसदी तक हल्का है और क्रैश होने से सुरक्षा करने के मामले में 20 फीसदी तक बेहतर।

फरारी के इनोवेशन डायरेक्टर मैक्समिलियन स्वाज़ का कहना हैं कि अल्टेर व्हीकल इंटीग्रेशन के लिए सॉल्यूशन बताने के साथ ही इसकी पैकजिंग और निर्माण प्रक्रिया में भी मदद करेगी। अल्टेर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रॉयस्टन जोन्स का दावा है कि नया प्लेटफॉर्म ढांचागत रूप से काफी हल्का होगा। साथ ही इसमें इस्तेमाल होने वाला मैटेरियल भी शानदार होगा।

बिना पेट्रोल-डीजल के सिर्फ आपके यूज्ड़ कपड़ों से चलेगी कार

हाइब्रेड कारों की बिक्री से मारुती सुजुकी ने बनाया रिकॉर्ड

 

Related News