फेस्टिवल सीजन ये फैशन ट्रेंड्स है इन, आप भी रहे अपडेट

फैशन का क्रेज हमेशा जोरो पर रहता है इस फेस्टिव सीजन में क्या है इन और क्या है आउट जाने हमारे साथ यहाँ त्योहारों के इस मौसम में घर की सजावट के बाद पहला खयाल आता है खुद को सजाने का। ट्रेडिशनल आउटफिट्स ऐसे में सबकी पहली पसंद होते हैं। तो आइए जानते हैं, इस फेस्टिव सीज़न में कौन-से फैशन ट्रेंड्स आपको रखेंगे फैशन की दुनिया में सबसे आगे।

फ्यूज़न: फ्यूज़न ड्रेस भी ट्रडिशनल आउटफिट का मॉडर्न रूप है लेकिन टीनएजर्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। त्योहार पर जब कुछ पारंपरिक पहनना हो और सूट-साड़ी के तामझाम से भी बचना हो तो धोती-सलवार पहनें। धोती-सलवार को शॉर्ट कुर्ते या क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। प्लेन रंग की धोती-सलवार के साथ हेवी एंब्रॉयडरी का टॉप फेस्टिव लुक को खूबसूरत बनाएगा।

पेस्टल सिल्क: जब भी सिल्क की बात आती है तो सबसे पहले हरे, लाल, नीले कलर्स ही दिमाग में आते हैं लेकिन इस बार सिल्क में पेस्टल कलर्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। हल्के रंग की सिल्क साडिय़ां इस बार का फैशन स्टेटमेंट हैं। किसी भी लाइट शेड की सिल्क साड़ी को ब्रोकेड के हेवी ब्लाउज़ और स्टेटमेंट जूलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

फ्लेयर और रफल्स: इस फेस्टिव सीज़न फ्लेयर और रफल्स का ट्रेंड ज़ोरों पर है। सूट और साड़ी दोनों में ही ये ट्रेंड चल रहा है। फ्लेयर डिज़ाइन सूट में खूब घेर होता है लेकिन ये घेर अनारकली सूट से काफी अलग होता है। रफल्स साड़ी इन दिनों बाज़ार में सेमी-स्टिच्ड मिल रही हैं, जिन्हें पहनना और संभालना आसान है। इन्हें ड्रेस की तरह ही पहना जा सकता है। रफल्स डिज़ाइन पल्लू या प्लीट्स में नज़र आता है, जो साड़ी के परंपरागत लुक को ट्रेंडी बनाता है।

लहंगा साड़ी: पारंपरिक साड़ी के रोज़ नए लुक देखने को मिल रहे हैं। डिज़ाइनर्स साड़ी की एलीगेंसी को कायम रखते हुए इसमें नए स्टाइल शामिल कर रहे हैं। लहंगा साड़ी इसी का एक नया रूप है। इसमें साड़ी की तरह प्लीट्स बनाने का झंझट नहीं होता, बल्कि लॉन्ग स्कर्ट की तरह इसे पहन सकते हैं। इसका लुक मॉडर्न साड़ी की तरह लगता है। सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि ये स्टाइल हर तरह की बॉडी टाइप पर सूट नहीं करता।

बढ़ती उम्र में चेहरे का ऐसे रखे ख्याल दिखे जवां

बालो को सिल्की और स्मूथ बनाने के लिए लगाए गुलाब जल, जाने तरीका

चुने ऐसा Nailpaint जो आपके complexion पे सूट करे, जाने टिप्स

 

Related News