फेवीक्विक की 'दादी' का किरदार निभाने वाली पुष्पा जोशी का हुआ निधन

अभिनेता अजय देवगन की वर्ष 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'रेड' में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में दिखीं पुष्पा जोशी का मंगलवार को निधन हो गया। वह 85 साल की थीं और फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म 'रेड' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर दी है।

डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने अफने पोस्ट में लिखा, 'पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मेरे डायरेक्शन करियर में 'रेड' में आपको ऐक्टिंग करते देखना एक प्रमुख घटना थी। आप सेट पर और उसके बाहर काफी जीवंत थीं। आप जहां भी हैं आप मुस्कुरा रही होंगी और खुशियां फैला रही होंगी। हम आपको मिस करेंगे।'

Very sad to hear about the passing away of Pushpa Joshi ji. One of the highlights of my directing career was watching you perform in RAID. You were a live wire on and off the sets. Wherever you are you will be smiling and spreading happiness Dadi ji. We will miss you. RIP. pic.twitter.com/TMleLe1oJA

— Raj Kumar Gupta (@rajkumar_rkg) November 27, 2019 

कास्टिंग डायरेक्टर शिखा प्रदीप ने भी पुष्पा जोशी के निधन पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली जिन्होंने 85 वर्ष की उम्र पर फिल्म 'रेड' से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा मुझे उन्हें फेवीक्विक के विज्ञापन में कास्ट करने का मौका मिला जिससे वह फेवीक्विक दादी के तौर पर मशहूर हुईं। उनके अलग-अलग किरदारों को लोगों का भरपूर प्यार मिला। उन्होंने 26 नवंबर को आखिरी सांस ली। हमने पुष्पा जी के तौर पर एक चमकता सितारा खो दिया।'

पुष्पा जोशी का फिल्म 'रेड' में किरदार काफी पसंद किया गया था। इसके बाद फेवीक्विक के विज्ञापन में आने के बाद उनकी फोटोज पर काफी मीम्स भी बनने लगे थे। फिल्म के सेट पर भी पुष्पा जोशी अजय देवगन सहित फिल्म की पूरी यूनिट वे फेवरिट थी|

IFFI 2019 में पहेली बार आयोजित हुआ चिल्ड्रन फिल्म विलेज, बच्चों के लिए बनाया गया खास खंड

'होटल मुंबई' रिलीज़ हुई, कसाब के वास्तविक कबूलनामे फुटेज का भी हुआ है इस्तेमाल

रीमेक गाना गाने पर बोले बादशाह- 'इंडस्ट्री में अपने रिश्तों के चलते करना पड़ा...'

Related News