नई दिल्ली : एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ अब कभी विमान में बैठकर यात्रा नही कर सकेंगे. गायकवाड़ के इस क्रूर व्यव्हार के लिए फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) ने उनपर विमान यात्रा करने को लेकर बैन लगा दिया है. बता दे कि FIA के अन्तर्गत जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गो एयर विमान कंपनियां सदस्य हैं. FIA सूत्रों के हवाले से, संघ ने इस मामले पर गंभीर कार्यवाही करते हुए यह फैसला लिया है. FIA की सदस्य कंपनियां अब अपने विमान पर गायकवाड़ को सवार होने नहीं देंगी. वही दूसरी और एयर इंडिया एक 'नो-फ्लायर लिस्ट' भी बनाने की तैयारी कर रही है जिसके अन्तर्गत ऐसे पैसेंजर को रखा जाएगा, जिसका उड़ान के दौरान फ्लाइट में दुर्व्यवहार का पुराना रिकॉर्ड रहा है. इस लिस्ट में गायकवाड़ का नाम भी दर्ज हो चूका है और एयर इंडिया इस पर सीएमडी के साथ चर्चा कर रही है, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है. बता दे कि सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने सेखी बघारते हुए खुद इस हमले की बात को मीडिया के सामने स्वीकार कर कहा, मैंने एक कर्मचारी को 25 बार सैंडल से मारा. अब इस मामले में शिवसेना का बयान आया है. शिवसेना ने कहा-, ‘’पार्टी ने रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी है. शिवसेना किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है. हमने एयर इंडिया के कर्मचारियों के पक्ष की भी सफाई मांगी है. एयर इंडिया में शिवसेना के कर्मचारियों का एक यूनियन भी है.’’ मिली जानकारी के अनुसार ऐच्छिक सीट न मिलने के कारण रविन्द्र गायकवाड़ नाराज हो गए और एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर दी. एयर इंडिया ने इस मामले में कहा कि हमने इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई है जो कि आगे की जाँच में जुटी है. सांसद ने कहा, मैंने एक कर्मचारी को 25 बार सैंडल से मारा, एयरलाइन्स के कर्मचारी ने पहले मुझसे बदतमीजी की थी. मैं तो उस मैनेजर को उठाकर बाहर फेंकने वाला था. बता ने इस घटना के बाद एयर इंडिया ने सांसद के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज करवाई है, एअर इंडिया ने सांसद को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया. एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल मारने के मामले में शिवसेना ने मांगी सफाई शिव सेना बोली मुसलमान राम मन्दिर के निर्माण में सहयोग करे