भारत में शुरू हुआ फिएट अबार्थ पुंटो कार का प्रोडक्शन

भारत में अब एक और बेहतरीन कार का प्रोडक्शन शुरू हो गया है. जी हाँ ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है कि फिएट इंडिया ने भारत में अबार्थ पुंटो हॉट हैच का उत्पादन शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 मॉडल अब डीलरशिप पर उपलब्ध है.

2017 के अबार्थ पुंटो का पहला बैच 40 इकाइयों के साथ पहले से ही निर्मित और शोरूम में भेजा गया है. सूचि में लेट 2015 मॉडल के कारण फिएट इंडिया ने 2016 में अबार्थ पुंटो के उत्पादन को फिर से शुरू कर दिया है.

हॉट हैच की 2017 यात्रा दो पर्ल वाइट और हिप हॉप ब्लैकरंग विकल्पों में उपलब्ध है. फिएट अबार्थ पुंटो ने 143 बीएचपी और 212 एनएम टॉर्क के मंथन वाले 1 .4 लीटर टी-जेट पेट्रोल इंजन से बिजली खींचती है. पिछले छह महीनों में इस कार की बिक्री बहुत ख़राब थी.

फिएट अबार्थ पुंटो विद पर्ल व्हाइट कलर स्किम ग्राहकों के लिए उपलब्ध था. कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ये कार जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 9 .90 लाख रूपये एक्स शोरूम नई दिल्ली बताई जा रही है.

ऐसे पाए अपनी पुरानी कार पर बेस्ट डील

मारुती सुजुकी ने पेश की 32 KMPL का माइलेज देने वाली 2017 स्विफ्ट

फॉक्सवेगन पोलो GTI पर मिल रहा है 6 लाख का बंपर डिस्काउंट

 

Related News